Tu Hi Yaar Mera Lyrics in Hindi । तू ही यार मेरा लिरिक्स हिंदी में।

Tu Hi Yaar Mera Lyrics in Hindi । Pati Patni or wo


Tu Hi Yaar Mera Lyrics in Hindi गाना Pati Patni or Wo फिल्म का गीत है । Tu Hi Yaar Mera गीत के गायक Arjit Singh or Neha Kakkar है तथा Tu Hi Yaar Mera गीत के गीतकार KUMAR है।


Tu Hi Yaar Mera Lyrics in Hindi । तू ही यार मेरा लिरिक्स हिंदी में।
TU HI YAAR MERA




गाना:       तू ही यार मेरा
गायक:    अरिजीत सिंह, नेहा कक्कर
गीतकार:   कुमार
फिल्म:      पति पत्नी और वो



Tu Hi Yaar Mera Lyrics



अँखियाँ मेरी पूछ रही हैं दिल को
मेरा चैन नहीं हाँ किथे लड़ाइयाँ वे
तू अखियाँ किथे लड़ाइयाँ वे।

कैसे मैं तुझको बताऊँ
राहें तेरी तकती जाऊं
नीदों चुराइयां वे
तू मेरियां निदां चुराइयां वे।

धड़कन ये कहती है
दिल तेरे बिन धडके ना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना।

धड़कन ये कहती है
दिल तेरे बिन धडके ना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना।

तुझमें रात मेरी
तुझमें दिन मेरे
लम्हां इक जियूँ ना
मैं तो बिन तेरे।


है तेरे साथ सफ़र
जाना है मुझे किधर
के बीत जाए तुझमें ये उम्र।

एक पल की भी अब तो
दूरी ना मुझको देना।

एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना।


हिस्सा है तू अब तो मेरे
दिल के जज्बातों का
तू लफ्ज़ है ठहरा हुआ
बस मेरी बातों का।


आँखें ये कहती है
तू सामने मेरे रहना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना।


एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनियां से लेना।
Previous
Next Post »

Please do not Spam any link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon